बीरी

बीरी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

बीरी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • बीचमे छेद कएल लोहाक चकती

Noun

  • an iron disc with a hole in centre.

बीरी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चूना, कत्था ओर सुपारी पड़ा हुआ पान का बीड़ा

    उदाहरण
    . तरिवन श्रवण नैन दोउ आँजति नासा बेसरि साजत । बीरी मुख भरि चिबुक डिठोना निरखि कपोलनि लाजत । . निरषत द्रप्पन नैन वदन बीरी रद खंडित ।

  • लोहे का वह छेददार टुकड़ा जिसपर कोई दूसरा लोहा रखकर लोहार छेद करते हैं
  • कान में पहनने का एक प्रकार का गहना जिसे 'तरना' बी कहते हैं

    उदाहरण
    . बीरी न होई बिराजत कानन जानन को मन लावत धंबै ।

  • एक दंतमंजन, मिस्सी, दाँत रँगने का मंजन

    उदाहरण
    . कोइ बीरा कोइ लीन्हे बीरी ।

बीरी के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

बीरी के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • बीड़ी

बीरी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बीड़ी, कान का आभूषण

बीरी के ब्रज अर्थ

  • दे० 'बीड़ा'

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा