biisii meaning in english
बीसी के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a score
- group of twenty
बीसी के हिंदी अर्थ
संस्कृत, हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- प्रति बीघे दो बिस्वे की उपज जो जमींदार को दी जाती है
- बीस चीजों का समूह, कोड़ी
-
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार साठ संवत्सरों के तीन विभागों में से कोई विभाग, इनमें से पहली बीसी ब्रह्मबीसी, दूसरी विष्णुबीसी और तीसरी रुद्र वा शिवबीसी कहलाती है
उदाहरण
. बीसी बिश्वनाथ को विषाद वड़ो बारानसी बूझिए न ऐसी गति शंकर सहर की । - भूमि की एक प्रकार की नाप जो एक एकड़ से कम होती है, उतनी भूमि जिसमें बीस नालियाँ हों
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- तोलने का काँटा, तुला
बीसी के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएबीसी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएबीसी के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएबीसी के अंगिका अर्थ
विशेषण
- बीस वस्तुओं का समुह, कौड़ी, कोरी
बीसी के अवधी अर्थ
- बीस का एक बंडल
बीसी के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- बीस का समूह या ढेर 2. जमीन की एक नाप. 3. पूड़ी आदि की गणना करने की इकाई
बीसी के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
- कौड़ी
बीसी के मालवी अर्थ
विशेषण
- भोगा जाने वाला अच्छा समय, मानव का बहुत सुखी जीवन काल।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा