बिजन

बिजन के अर्थ :

बिजन के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • भोज्य पदार्थ, खाने की सामग्री

    उदाहरण
    . मायामय तेहि कीन्हि रसोई । बिंजन बहु गनि सकइ न कोई । . सुंदर बिंजन सुंदर छीके । काँधनि धरि लिए लागत नीके ।

  • हवा करने का छोटा पंखा जो हाथ से हिलाया जाता है, बेना

    उदाहरण
    . कैसे वह बाल लाल बाहिर बिजन आवै बिजय बयारि ���ागै लंक लचकत है । . चंद्रक चंदन बरफ मिलि हिले जिन चहुँ पास । ग्रीषम गाल गरम लगै गै गुलाब के त्रास ।

  • निर्जन स्थान, सुनसान जगह

क्रिया-विशेषण

  • जिसके साथ कोई न हो, अकेला

    उदाहरण
    . कैसे वह बाल लाल बाहिर बिजन आवै बिजन बयारि लागै लंक लचकत है ।


अंग्रेज़ी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्रतिशोध, कत्ले आम, बहुत से लोगों की एक साथ हत्या, ल॰—लाचार होकर नादिर शाह ने बिजन बोल दिया, — श्रीनिवास ग्रं॰, पृ॰

बिजन के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • भोज्य पदार्थ , खाने की चोज , व्यंजन

    उदाहरण
    . आपने पराए तें सोहाए भोग बिजन तें।

  • पंखा, बीजना

    उदाहरण
    . बिजन डुलाती ते वै विजन डुलाती हैं । . बिजन पवन डुलाइ रति दीन्हो अधिक जराइ ।


विशेषण

  • निर्जन , सुनसान

    उदाहरण
    . कनकलता श्रीफल फरी, रही बिजन बन फूलि ।

बिजन के मगही अर्थ

विशेषण

  • जनशून्य, दे 'बिजबन'; निर्जन, एकांत; अकेला

बिजन के मैथिली अर्थ

संज्ञा, लुप्त

  • बीअनि, पङ्खा

Noun, Obsolete

  • fan.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा