bijuukaa meaning in english
बिजूका के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a scare-crow
बिजूका के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
खेतों में फ़सलों की रक्षा के उद्देश्य से पक्षियों आदि को डराने के लिए लकड़ी के ऊपर उलटी रखी हुई काली हाँड़ी, चिड़ियों, पशुओं आदि को डराने के लिए खेत में खड़ा किया हुआ घास-फूस, चिथड़ों आदि का बना पुतला, कृषिरक्षक पुतला
उदाहरण
. भेष बिजूका नाम का, देखत डरै कुरग। दरिया सिंघा ना डरै, भीतर निर्भय अंग। - (क्वचित्) धोखा, छल
बिजूका के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- विभीषिका, पशु पक्षियों को डराने के लिए खेत में गाड़ा पुतला
बिजूका के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा