bikaar meaning in hindi
बिकार के हिंदी अर्थ
विशेषण
- जिसकी दशा विकृत हो
-
विकराल, विकट, भीषण
उदाहरण
. तुम जाहु बालक छाँड़ि जमूना श्यामा मेरो जागिहै । अंग कारो मुख बिकारो दृष्टि पर तोहिं लागिहै ।
संज्ञा, पुल्लिंग
-
बिगड़ा हुआ रूप, विकृति, विक्रिया
उदाहरण
. बारिद बचन सुनि धुनि सीस सचिवनि कहे दससीस ईस बामता बिकार है । - रोग, पीड़ा, दुःख
-
दोष, ऐब, खराबी, बुराई, अवगुण
उदाहरण
. जड़ चेतन गुण दोषमय विश्व कीन्ह करतार । संत हंस गुन गहहिं पय परिहरि बारि बिकार । -
बुरा कृत्य, पापकर्म
उदाहरण
. भनै रघुराज कार्पण्य पण्य चौधरी है जग के बिकार जेते सबै सरदार हैं । -
कुवासना
उदाहरण
. रंजन संत आखिल अघगंजन भंजन विषय बिकारहि ।
बिकार के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- see विकार
बिकार के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- परिवर्तन, रूप धर्म आदि, स्वाभाविक अवस्था का परिवर्तित होना. 2. रोग
बिकार के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- विकार, बिगाड़, खराबी, विकृति, अनबन, झगड़ा
बिकार के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- दोष, अवगुण, हानिकारक तत्व
बिकार के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा