bikaarii meaning in english
बिकारी के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- see विकारी
बिकारी के हिंदी अर्थ
विशेषण
- विकृत रूपवाला, जिसका रूप बिगड़कर और का और हो गया हो, विकारयुक्त, विकृत
-
अहितकर, बुरा, हानिकारक
उदाहरण
. अशुभ होय जिनके सुमिरन ते बानर रीछ बिकारी । - विकार उत्पन्न करनेवाला
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
एक प्रकार की टेढ़ी पाई जो अंकों आदि के आगे संख्या या मान आदि सूचित करने के लिये लगाई जाती है, लिखने में रूपए पैसे या मन सेर आदि का चिह्न जिसका जिसका रूप) तथा होता है
उदाहरण
. बंक बिकारी देत ज्यों दाम रुपैया होत ।
बिकारी से संबंधित मुहावरे
बिकारी के अंगिका अर्थ
विशेषण
- विकृत रूप वाला, हानिकारक
बिकारी के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- टेढ़ी पाई
बिकारी के बुंदेली अर्थ
विशेषण, स्त्रीलिंग
- स्वास्थ्य के लिए हानिकारक
बिकारी के मगही अर्थ
बकारी
विशेषण
- जिसमें विकार या परिवर्तन हो, परिवर्तनशील; मनोविकार युक्त
- (बकार) बोली, मुँह से निकला शब्द, विवरण, ब्योरा, (वर) वर, वचन
बिकारी के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- अङ्कलेखनमे राशि-भेद-सूचक चिह्न 'S' अथवा ')
Noun
-
signs 'S' or 'J' used in indicating quantity in figures to bifurcate units.
उदाहरण
. S3 i.e. बीघा nil and कट्ठा three,aslo 1) i.e. Rupee one and anna . paisa nil.
बिकारी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा