bill meaning in Hindi

bill

  • /bɪl /

bill के हिंदी अर्थ

  • छेद, गुहा, कन्दरा
  • ज़मीन में तल से नीचे की ओर गया हुआ वह रेखाकार मार्ग या ख़ाली स्थान जिसे कीड़े-मकोड़े, चूहों आदि ने अपने रहने के लिए बनाया होता है; जीव-जंतुओं के रहने की तंग छोटी जगह; विवर
  • बिल, विवर।
  • वह खाली स्थान जो किसी चीज में खुदने, फटने आदि के कारण हो गया हो और दूर तक गया हो , छेद , दरज , विवर
  • इंद्र का अश्व , उच्चैः- श्रवा (को॰)
  • बेचे हुए माल या किये हुए काम के पावने का पुरजा, बीजक 2. कानून का मसविदा, विधेयक
  • जमीन या दीवार पर बनाया हुआ लम्बा छेद, जिसमें कोई जन्तु (चूहा, साँप) रहता हो या रह सकता हो
  • एक प्रकार का वेतम (को॰)
  • जमीन के अदर खोदकर बनाया हुआ कुछ जंगली जीवों के रहने का स्थान , जैसे, चूहे का बिल, साँप का बिल
  • वह व्योरेवार परचा जो अपना बाकी रुपया पाने के लिये किसी देनदार के सामने पेश किया जाता है , पावने के हिसाब का परचा , पुरजा, वह पत्र जिसमें किसी के जिम्मे या नाम पड़ी हुई रक़म या किसी को दिए हुए माल का ब्योरा और मूल्य लिखा रहता है
  • किसी विधान या क़ानून का वह पूर्व या प्रस्तावित रूप जो पारित होने के लिए विधान सभा में उपस्थित किया जाता हो, कानून की पांडुलिपि
  • खोदने या फटने से हुआ छेद , विवर ; जमीन खोदकर बनाया गया जंगली जंतुओं का स्थान
  • विवर
  • खरीदारी का हिसाब, खरीदे गए सामान के लिए मिला हुआ विवरण
  • जीव जन्तुओं द्वारा जमीन के अन्दर खोदकर बनाई हुई छोटी सी तंग जगह, विवर |
  • भूमि में भीतर कीड़े- मकोड़ों तथा चूहों का रहने वाला छिद्र
  • चूहों तथा अन्य प्राणियों का भूमि में छेदकर बनाया हुआ घर,
  • छेद, दरार, माँद, जमीन के अंदर बना चूहा आदि के रहने का घर
  • समर्थक अधिनियम, बिल
  • मूल्य, आदि का विवरण दिया भुगतान का पुर्जा, पावना का मांगपत्र; कानून का मसविदा जो विधायिका में पेश किया जाता है; (बिल) संपत्ति आदि के संबंध में उस व्यक्ति की मृत्यु के बाद लागू होने के लिए लिखा गया दस्तावेज
  • बीहरि, भूर

संज्ञा

  • अवतल फरसा
  • कुल्हाड़ी
  • चोंच
  • तंग अंतरीप
  • लंगर के फाल की नोक
  • बिल, विपत्र, लेखा
  • विधेयक
  • बीजक
  • हुंडी
  • बैंकनोट
  • इश्तहार, विज्ञापन
  • (लिखित) विवरण
  • आरोप-पत्र
  • प्राप्यक

अकर्मक क्रिया

  • चोंच मिलाना
  • प्यार करना, चूमा- चाटी करना
  • घोषित करना, विज्ञापन देना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा