बिल

बिल के अर्थ :

बिल के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • ज़मीन में तल से नीचे की ओर गया हुआ वह रेखाकार मार्ग या ख़ाली स्थान जिसे कीड़े-मकोड़े, चूहों आदि ने अपने रहने के लिए बनाया होता है; जीव-जंतुओं के रहने की तंग छोटी जगह; विवर
  • वह खाली स्थान जो किसी चीज में खुदने, फटने आदि के कारण हो गया हो और दूर तक गया हो , छेद , दरज , विवर
  • इंद्र का अश्व , उच्चैः- श्रवा (को॰)
  • एक प्रकार का वेतम (को॰)
  • जमीन के अदर खोदकर बनाया हुआ कुछ जंगली जीवों के रहने का स्थान , जैसे, चूहे का बिल, साँप का बिल

अंग्रेज़ी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह व्योरेवार परचा जो अपना बाकी रुपया पाने के लिये किसी देनदार के सामने पेश किया जाता है , पावने के हिसाब का परचा , पुरजा, वह पत्र जिसमें किसी के जिम्मे या नाम पड़ी हुई रक़म या किसी को दिए हुए माल का ब्योरा और मूल्य लिखा रहता है

    विशेष
    . बिल में प्रायः बेंची या दी हुई चीजों के तिथि सहित नाम और दाम, किसी के लिये व्यय किए हुए धन का विवरण, अथवा किसी के लिये किए हुए कार्य या सेवा आदि का विवरण और उसके पुरस्कार की रकम का उल्लेख होता है । इसके उपस्थित होने पर वाजिव पावना चुकाया जाता है ।

    उदाहरण
    . इस माह के टेलिफोन का बिल अभी तक नहीं आया है।

  • किसी विधान या क़ानून का वह पूर्व या प्रस्तावित रूप जो पारित होने के लिए विधान सभा में उपस्थित किया जाता हो, कानून की पांडुलिपि

बिल के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

बिल से संबंधित मुहावरे

  • बिल ढूँढ़ते फिरना

    अपनी रक्षा का उपाय ढूँढ़ते फिरना, बहुत परेशान होकर अपने बचने की तरकीब ढूँढ़ना

बिल के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a burrow
  • hole
  • cavity
  • bill

बिल के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • छेद, गुहा, कन्दरा

बिल के कन्नौजी अर्थ

संस्कृत, अंग्रेज़ी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • जमीन या दीवार पर बनाया हुआ लम्बा छेद, जिसमें कोई जन्तु (चूहा, साँप) रहता हो या रह सकता हो
  • बेचे हुए माल या किये हुए काम के पावने का पुरजा, बीजक 2. कानून का मसविदा, विधेयक

बिल के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भूमि में भीतर कीड़े- मकोड़ों तथा चूहों का रहने वाला छिद्र

बिल के गढ़वाली अर्थ

बिल'

संज्ञा, पुल्लिंग

  • खरीदारी का हिसाब, खरीदे गए सामान के लिए मिला हुआ विवरण

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जीव जन्तुओं द्वारा जमीन के अन्दर खोदकर बनाई हुई छोटी सी तंग जगह, विवर |

Noun, Masculine

  • details and account of purchased items.

Noun, Masculine

  • hole, burrow

बिल के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चूहों तथा अन्य प्राणियों का भूमि में छेदकर बनाया हुआ घर,

बिल के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • खोदने या फटने से हुआ छेद , विवर ; जमीन खोदकर बनाया गया जंगली जंतुओं का स्थान

    उदाहरण
    . जहें बामी अरु बिले गोह के, तह बैठक तज सनेह० ४२/५१

बिल के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • विवर

    उदाहरण
    . मूस बिल में रहेला।

Noun, Masculine

  • burrow.

बिल के मगही अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा

  • छेद, दरार, माँद, जमीन के अंदर बना चूहा आदि के रहने का घर
  • मूल्य, आदि का विवरण दिया भुगतान का पुर्जा, पावना का मांगपत्र; कानून का मसविदा जो विधायिका में पेश किया जाता है; (बिल) संपत्ति आदि के संबंध में उस व्यक्ति की मृत्यु के बाद लागू होने के लिए लिखा गया दस्तावेज

बिल के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • बीहरि, भूर

Noun

  • hole

बिल के मालवी अर्थ

संज्ञा

  • बिल, विवर।

अन्य भारतीय भाषाओं में बिल के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

बिल - ਬਿਲ

गुजराती अर्थ :

बिल - બિલ

दर - દર

कोतर - કોતર

उर्दू अर्थ :

बिल - بل

फ़र्द-ए-हिसाब - فرد حساب

कोंकणी अर्थ :

बीळ

बिल

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा