बिलाई

बिलाई के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

बिलाई के मगही अर्थ

संज्ञा

  • बिलइआ; बिल्ली

बिलाई के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • (a kind of) shutter (for doors), bolt
  • a cat

बिलाई के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बिल्ली, बिलारी

    उदाहरण
    . नवनि नीच के अति दुखदाई । जिमि अकुश धनु उरग बिलाई ।

  • कुएँ में गिरा हुआ बरतन या रस्सी आदि निकालने का काँटा जो प्रायः लोहे का बनता है, इसके अगले भाग में बहुत सी अँकुसियाँ लगी रहती हैं जिनमें चीज फँसकर निकल आती है
  • लोहे या लकड़ी की एक सिटकनी जो किवाड़ों में उनको वद करने के लिये लगाई जाती है, पटेला
  • [संज्ञा पुं॰] दे॰ 'बिलैया-२'

बिलाई के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

बिलाई के गढ़वाली अर्थ

क्रिया

  • मक्खन गर्म कर घी बनाना

verb

  • to make clarified butter.

बिलाई के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • बिल्ली

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा