bilasnaa meaning in hindi

बिलसना

बिलसना के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

बिलसना के हिंदी अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • विशेष रूप से शोभा देना, बहुत भला जान पड़ना

    उदाहरण
    . त्यों पद्माकर बोलै हँसे हुलसै बिलसै मुखचंद्र उज्यारी। . बिलसत बेतस बनज बिकासे।


सकर्मक क्रिया

  • भोग करना, भोगना, विलास करना

    उदाहरण
    . सज्जन सींव विभीषन भो अजहूँ बिलसै बर बंधुबधू जो। . इंद्रसन बैठे सुख बिलसत दूर किए भुवभार।

बिलसना के अंगिका अर्थ

क्रिया

  • अच्छा जान पड़ना, शोभा देना

बिलसना के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा