बिलटी

बिलटी के अर्थ :

  • स्रोत - अंग्रेज़ी

बिलटी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • रेल द्वारा भेजे जानेवाले माल की वह रसीद जो रेलवे कंपनी से मिलती है , रेलवे रसीद

    विशेष
    . जिस स्थान से माल भेजा जाता है, उस स्थान पर यह रसीद मिलती है । पीछे से यह रसीद उस व्यक्ति के पास भेज दी जाती है, जिसके नाम माल भेजा जाता है । निर्दिष्ट स्थान पर यही रसीद दिखलाने पर माल मिलता है । इसमें माल का विवरण, तौल, महसूल, आदि लिखा रहता है ।

बिलटी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • रेल से भेजे जाने की रसीद जिसे दिखाने पर भेजा हुआ माल मिलता है

बिलटी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • माल उठएबाक अधिकारपत्र

Noun

  • warrant of delivery, spl of Railway consignment.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा