बिल्ला

बिल्ला के अर्थ :

बिल्ला के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नर बिल्ली, चपरास की तरह पतली पट्टी जो बॉह पर या गले में पहनी जाती है

बिल्ला के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a tom-cat
  • badge

बिल्ला के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • चपरास की तरह की पीतल की पतली पट्टी जिसे पहचान के लिये विशेष विशेष प्रकार कै काम करनेवाले (जैसे, चपरासी, कुली, लैसंसदार, खोचेवाले) बाँह पर या गले में पहनते हैं, बंज
  • मार्जार, दे॰ 'बिल्ली'

बिल्ला के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

बिल्ला के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बिलाव. 2. पद या संस्था विशेष की सदस्यता सूचक पट्टी, बैज

बिल्ला के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रोटी बेलने का बेलन

बिल्ला के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • बिल्ली जाति का नर, बिड़ाल, चपरास, अर्दली आदि का पहचान सूचक पट्टा; पहचान सूचक चिह्न, विशेष पहचान के लिए बाँह, छाती, गले या कमर में लगाए जाने का कपड़ा या धातु का पट्टा

बिल्ला के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पदक, तमगा।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा