बिलनी

बिलनी के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

बिलनी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a sty
  • a kind of black bee

बिलनी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • काली भींरी जो दीवारों पर या किवाड़ों पर अपने रहने के लिए मिट्टी की बाँबी बनाती है, यही वह भृंगी है जिसके विषय में यह प्रसिद्ध है कि वह किसी कीड़े को पकड़कर भृंगी ही बना डालती है, भ्रमरी
  • आँख की पलक पर होनेवाली एक छोटी फुंसी, गुहांजनी, गुहेरी

बिलनी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • काली, भौंरी, आँख की पलक पर होने वाला फुंसी

बिलनी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक उड़ने वाला कीड़ा

बिलनी के मगही अर्थ

संज्ञा

  • एक प्रकार की भ्रमरी जो दीवार पर पोली गोलाकार पिंडी बनाती है, कुम्हइन, भौरी
  • पलकों पर होने वाली गुम्हौरी, गुहौरी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा