बिंग

बिंग के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

बिंग के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह चुभती हुई बात जिसका गूढ़ अर्थ हो, व्यंग्य, काकूक्ति, विशेष—दे॰ 'व्यग्य'

    उदाहरण
    . करत बिंग ते बिंग दूसरी जुक्त अलंकृत माँहीं । सूरदास ग्वालिन की बातें को कस समुझत हाँही । . प्रेम प्रशंसा विनय बिंग जुत सुनि विधि की वर बानी । तुलसी मुदित महेस मनहिं मन जगत मातु मुसुकानी ।

  • आक्षेपपूर्ण वाक्य, ताना, क्रि॰ प्र॰—छोड़ना, —बोलना

विशेषण

  • वक्र, टेढ़ा

    उदाहरण
    . मैं कुँआरी छोरियो की एक लंबी साँस हूँ । दो दिलों में चुबनेवाली एक बिंगी फाँस हूँ ।

बिंग के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • व्यंग

बिंग के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • व्यंग्य

बिंग के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • व्यंग्य , चुभती हुई बात , आक्षेप

    उदाहरण
    . सुनत विंग के बैना ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा