बिपत

बिपत के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

बिपत के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • 'बिपत्ति'

    उदाहरण
    . इसी बिपत में रात कटी ।

बिपत के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

बिपत के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • विपत्ति, परेशानी, संकट में घिरा हुआ

बिपत के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • विपत्ति

बिपत के बुंदेली अर्थ

विपद

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • विपत्ति, कष्टप्रद स्थिति

बिपत के ब्रज अर्थ

बिपति, बिपती

स्त्रीलिंग

  • दे० 'विपत्ति'

    उदाहरण
    . जोरतहू सजनी बिपति तोरत बिपति समाज ।

बिपत के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • विपत्ति;

    उदाहरण
    . बाबू जी के मुअला से मोहन पर बिपत पड़ल बिया।

Noun, Feminine

  • calamity, plight, crisis.

बिपत के मगही अर्थ

संज्ञा

  • दुख, कष्ट, आफत; बुरे दिन; दुष्काल

बिपत के मालवी अर्थ

विशेषण

  • विपदा, दुःख।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा