बिराना

बिराना के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

बिराना के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • पराया, जो अपने से अलग हो

    उदाहरण
    . मैं तुम्हारे घर से चली आई तो बिरानी हो गई ।

  • दूसरे का, जो अपना न हो

    उदाहरण
    . अरुन अधर, दसननि दुति निरखत, विद्रु म सिखर लजाने । सूर स्याम आछौ बपु काछे, पटतर मेटि बिराने ।


अकर्मक क्रिया

  • किसी को दिखाकर चिढ़ाने कै लिये मुहँ विलक्षण मुद्रा बनाना, बिरावना, मुँह चिढ़ाना, दे॰ 'मुँह' का

सकर्मक क्रिया

  • किसी को चिढ़ाने या हास्यास्पद बनाने के लिए उसकी आकृति को बिगाड़कर या उसकी मुद्रा का विलक्षण अनुकरण करना

बिराना के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

बिराना के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • alien, not one's own

बिराना के अवधी अर्थ

वेराना

विशेषण, पुल्लिंग

  • दूसरा

बिराना के कन्नौजी अर्थ

बिरानो

विशेषण

  • पराया

बिराना के गढ़वाली अर्थ

बिराणा

  • दूसरों की, पराई, बेगानी
  • alien, belonging to another, not one's own.

बिराना के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • दूसरे का , अन्य , दूसरा

    उदाहरण
    . जो नरदेह देहि हे स्वामी, तो सनेह जिन देय बिरानी ।

बिराना के मगही अर्थ

विशेषण

  • पराया, जो सगा न हो

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा