बिरिया

बिरिया के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

बिरिया के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चाँदी या सोने का बना हुआ छोटी कटोरी के आकार का एक गहना जो कान में पहना जाता है, पच्छिमी जिलों में इसे 'ढार' कहते हैं

    उदाहरण
    . कानों में झुमके रहे झूल, बिरया, गलचुमनी, कर्णफूल ।

  • चखें के बेलन में की कपड़े या लकड़ी की वह गोल टिकिया जो इसलिये लगाई जाती है कि चर्खे की मूँड़ी खूँटे से रगड़ न खाय

बिरिया के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कान मे पहनने का कटोरी के आकार का एक गहना

बिरिया के अवधी अर्थ

  • कानों में पहनने का आभूषण

बिरिया के कन्नौजी अर्थ

बिरिआ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बेर का पेड़, बेर की झाड़ी

बिरिया के ब्रज अर्थ

  • बेला , समय , काल

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा