बिस्तर

बिस्तर के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

बिस्तर के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a bedding, bed

बिस्तर के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बिछौना, बिछावन, वह मोटा कपड़ा जिसे फैलाकर उसपर सोएँ, शयनासन
  • विस्तार, बढ़ाव

    उदाहरण
    . बहुत काल लगि दोउ युध कीन्हो । बिस्तर भीति न मे कहि दीन्हो । . जोति एकै कियौ बिस्तर, तहाँ जहाँ समाइ ।

बिस्तर के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

बिस्तर के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बिछौना, बढ़ाव

बिस्तर के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बिछौना, बिस्तरा, शैया

बिस्तर के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बिछौना, बिछावन

Noun, Masculine

  • bedding,bed-roll.

अन्य भारतीय भाषाओं में बिस्तर के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

बिसतरा - ਬਿਸਤਰਾ

गुजराती अर्थ :

बिस्तरो - બિસ્તરો

पथारी - પથારી

उर्दू अर्थ :

बिस्तर - بستر

कोंकणी अर्थ :

हाँतूण

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा