बितान

बितान के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

बितान के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'वितान'

    उदाहरण
    . सजहि सुमंगल कलस बितान बनावहिं ।

बितान के ब्रज अर्थ

बितान'

  • यज्ञ

    उदाहरण
    . दानबल मानबल बिबिध बितान बल ।


पुल्लिंग

  • शामियाना , चंदोवा

    उदाहरण
    . मानों बितनु बितान सुदेस तनाउ तनाई ।

  • छत की चाँदनी; विस्तार , फैलाव

    उदाहरण
    . कौल को महल तामै खस को बितान तन्यो ।

बितान के मगही अर्थ

संज्ञा

  • चंदोवा; धूप, शीत से बचने या सजावट के लिए ऊपर में ताना गया रंगीन कपड़ा; तंबू

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा