बिवाई

बिवाई के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

बिवाई के कुमाउँनी अर्थ

विशेषण

  • ब्याहता, विवाहित, विवाह

बिवाई के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • chilblain(s)

बिवाई के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पैर में होने वाला एक प्रकार का रोग जिसमें पैर की उँगलियों के बीच का भाग या तलुए का चमड़ा फट जाता है, पैर की एड़ियों में दरारें पड़ना, पैर के तलवे आदि का चमड़ा फटने का रोग

    उदाहरण
    . जाके पैर न फटी बिवाई। सो का जानै पीर पराई। . ठंडी के दिनों में बिवाई के कारण दादीजी चल नहीं पाती हैं।

  • खेत में बीज रोपने या फैलाने का कार्य, बीज बोने की क्रिया

    उदाहरण
    . आजकल गेहूँ की बिवाई शुरु है।

बिवाई के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

बिवाई के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ऍड़ियों के चमड़े का फटना

बिवाई के गढ़वाली अर्थ

विशेषण

  • विवाहिता

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पांव की त्वचा का फटना

Adjective

  • married.

    उदाहरण
    . बिवाई नौनि

  • married girl.

Noun, Feminine

  • to have cracks on heels, chilblain.

बिवाई के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • पाँव के चमड़े का फटना

    उदाहरण
    . जासों जाति विषय बिषाद की बिवाई बेगि ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा