bodhak meaning in braj
बोधक के ब्रज अर्थ
विशेषण
-
सूचक , ज्ञापक, जताने वाला, ज्ञान कराने वाला
उदाहरण
. मूरखता कछु मुग्ध क्रिया चातुर्जसु बोधक । - शृगार रस का एक भाव
बोधक के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a Sanskrit prefix meaning that which or one who causes perception/knowledge or informs/indicates (as विस्मयादि- बोधक), indicative of
- an indicator
- one who or that which imparts knowledge/information
बोधक के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
शृंगार रस के हावों में से एक हाव जिसमें किसी संकेत या क्रिया द्वारा एक-दूसरे को अपना मनोगत भाव जताया जाता है
उदाहरण
. निरखि रहे निधि बन तरफ नागर नदकुमार। तोरि हीर को हार तिय लगी बगारन बार। - किसी बात के अस्तित्व का लक्षण आदि बताने वाला तत्व एवं कार्य आदि
- जासूस, गुप्तचर
विशेषण
- ज्ञान कराने वाला, ज्ञापक
- जताने वाला, सूचक
- बताने वाला
-
बौद्ध संबंधी, बौद्धों का
उदाहरण
. परमोध बोधक पुरान। रामाइन सुन भारथ निदान।
बोधक के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएबोधक के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएबोधक के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा