बोझ

बोझ के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

बोझ के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a burden
  • load

बोझ के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ऐसा पिंड जिसे गुरुत्व के कारण उठाने में कठिनता हो , ऐसी राशि या गट्ठर या वस्तु जो उठाने या ले चलने में भारी जान पड़े , भार, क्रि॰ प्र॰—उटना , —उठाना , —उतरना , —उतारना , — लदना , —लादना , —होना

    उदाहरण
    . तुमने मन भर का बोझ उसके सिर पर लाद दिया, वह कैसे चले।

  • भारीपन , गुरुत्व , वजन

    उदाहरण
    . इसका कुछ बहुत बोझ नहीं।

  • कोई ऐसा कठिन काम जिसके पूरे होने की चिंता बराबर बनी रहे , मुश्किल काम , कठिन बात

    उदाहरण
    . भारी बोझ तो कन्या का विवाह है। . एक लड़के को अपने यहाँ रखना बोझ हो रहा है।

  • कठिन लगनेवाली बात पूरी करने की चिंता,खटका या असमंजस , क्रि॰ प्र॰—पड़ना
  • किसी कार्य को करने में होने वाला श्रम, कष्ट या व्यय , मिहनत, हैरानी, खर्च या तकलीफ जो किसी काम को करने में हो , कार्यभार, क्रि॰ प्र॰—उठाना , —उतारना , —डालना , —पड़ना

    उदाहरण
    . गृहस्थी का सारा बोझ उसके सिर पर है। . वे इस काम में बहुत रुपए दे चुके हैं, अब उनपर और बोझ न डालो। . उनपर ऋण का बोझ न डालो। . तुम सब कामों का बोझ हमारे सिर पर डाल देते हो।

  • वह व्यक्ति या वस्तु जिसके संबंध में कोई ऐसी बात करनी हो जो कठिन जान पड़े

    उदाहरण
    . यह लड़का तुम्हें बोझ हो, तो, मैं इसे अपने यहाँ ले जाकर रखूँगा।

  • घास, लकड़ी आदि का उतना ढेर जितना एक आदमी लेकर चल सके , गट्ठर

    उदाहरण
    . बोझ भर से ज्यादा लकड़ी नहीं है।

  • उतना ढेर जितना बैल, घोड़े, गाड़ी आदि पर लद सके

    उदाहरण
    . बोझ भर से ज्यादा लकड़ी नहीं है।

बोझ के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

बोझ से संबंधित मुहावरे

  • बोझ उटना

    किसी कठिन बात का हो सकना , किसी कठिन कार्य का भार लिया जा सकना

  • बोझ उठाना

    किसी कठिन कार्य का भार ऊपर लेना, कोई ऐसी बात करने का नियम बनाना जिसमें बहुत मेहनत, ख़र्च, हैरानी या तकलीफ़ हो

  • बोझ उतरना

    किसी काम से छुट्टी पाना, चिंता या खटके की बात दूर होना, जी हलका होना

  • बोझ उतारना

    किसी कठिन काम से छुटकारा देना, चिंता या खटके की बात दूर करना

बोझ के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भार भारीपन, कठिन कार्य

बोझ के अवधी अर्थ

बोझा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भार

बोझ के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कटी गेहूँ आदि की फसल के बँधे हुए बड़े पूले. 2. भार. 3. जिम्मेदारी

बोझ के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • भार , भारीपन ; गट्ठर ; असमंजस , हैरानी

बोझ के मगही अर्थ

संज्ञा

  • दे. 'बोझा', लादने या बोझने की क्रिया या भाव; भार, वजन

बोझ के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • उघबाक वस्तु, विशेषत: उघबालए एकट्ठा कए बान्हल फसिल आदिक पुज्ज
  • भार

Noun

  • bundle spl of crop/straw, made for carrying.
  • burden, load.

बोझ के मालवी अर्थ

विशेषण

  • वजन, भार, बोझ

अन्य भारतीय भाषाओं में बोझ के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

भार - ਭਾਰ

गुजराती अर्थ :

बोज - બોજ

भार - ભાર

उर्दू अर्थ :

वज़्न - وزن

कोंकणी अर्थ :

वजें

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा