बोल

बोल के अर्थ :

  • अथवा - बोलि

बोल के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • बोली, शब्द

बोल के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • speech
  • utterance
  • opening words of a song
  • taunt

बोल के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • मनुष्य के मुँह से उच्चारण किया हुआ शब्द या वाक्य , वचन , वाणी
  • ताना , व्यंग्य , लगती हुई बात , क्रि॰ प्र॰—सुनाना
  • बाजों का बाँधा या गठा हुआ शब्द , जैसे, तबले का बोल, सितार का बोल
  • कही हुई बात या किया हुआ वादा , कथन या प्रतिज्ञा , —जैसे, उसके बोल का कोई मोल नहीं
  • गीत का टुकड़ा , अंतरा
  • अदद , संख्य़ा (विशेषतः बायन में आई हुई वस्तुओं के संबंध में स्त्रियाँ बोलती है) , जैसे,—सौ बोल आए थे, चार चार लड़्डू बाँट दिए

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कथन, वार्ता, कथा

    उदाहरण
    . धी को बोल नूँ मानीयो बाप । . ससनेही सयणाँ तणाँ कलि मा रहिया बोल ।


देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का सुगंधित गोंद जो स्वाद में कड़ुआ होता है, यह गूगल की जाति के एक पेड़ से निकलता है जो अरब में होता है

बोल के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

बोल के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

बोल से संबंधित मुहावरे

बोल के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वचन, व्यग, तानाना, प्रतिज्ञा किसी बाघ की ध्वनि

बोल के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बचन, बात. 2. शब्द. 3. बाजे की ध्वनि

बोल के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बोल, मुख से निकले शब्द, वाणी, वचन; किसी जाति या वर्ग की मातृभाषा, नीलाम में मूल्य के लिए की जाने वाली घोषणा

बोल के गढ़वाली अर्थ

बोल'

संज्ञा, पुल्लिंग

  • 1,चुभते शब्द, ताना 2. किसी गीत या भजन की प्रथम पंक्तियां |

  • दे० कौ

Noun, Masculine

  • taunt, slight; sound of a few leading lines of a song.

बोल के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बचन, गीत की पंक्ति,

बोल के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • दे० वाणी

    उदाहरण
    . मोद मान बैठार गोद में हंस हंस बोल सुनायो ।

  • ताना, व्यंग्य ; बाजों का शब्द ; प्रतिज्ञा ; अंतरा (गीत का); सुगंधित गोंद विशेष
  • दे० 'बाणी'

बोल के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • बोली; बोलने की क्रिया; तालमात्रा में बाजा का शब्द; ताना, लगनेवाली बात, उलाहना; अफवाह, चर्चा, सुनगुन, प्रण

बोल के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • वचन, वाणी
  • अबाज कण्ठस्वर जे प्रत्येक व्यक्तिक भिन्न-भिन्न होइत अछि
  • कहल बात
  • ढोलक आदिक साङ्गीतिक विशिष्ट ध्वनि

Noun

  • speech, utterence.
  • vocal sound, voice.
  • statement.
  • specific sounds of musical drums etc.

बोल के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बाणी, बोली, संवाद, लोक नाट्य के संवाद, कटुवचन।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा