बोलि

बोलि के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

बोलि के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • बाणी; कीमत की उच्च स्वर से घोषणा; अर्थयुक्त शब्द अथवा वाक्य ; ठिठोली , हँसो

    उदाहरण
    . मीठे मीठे बोल बोलि ठगी पहिलें तौ तव ।

बोलि के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a dialect
  • mode of speaking
  • bid (in auction)
  • taunt, sarcastic remarks
  • vulgar remarks

बोलि के हिंदी अर्थ

बोली

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • व्यंग्य, कटाक्ष, हँसी मजाक

    उदाहरण
    . बोली ठोली करै छिमा करि चुप मैं मारौं । भूँकि भूँकि फिरि जाँय जुगत से उनको टारौं ।

  • किसी प्राणी के मुँह से निकाला हुआ शब्द , मुँह से निकली हुई आवाज , वाणी , जैसे,—(क) बच्चे की बोली, चिड़िया की बोली , (ख) वह ऐसा घबरा गया कि उसके मुँह से बोली तक न निकली , क्रि॰ प्र॰—बोलना
  • अर्थयुक्त शब्द या वाक्य , वचन , बात
  • नीलाम करनेवाला और लेनेवाले का जोर से दाम कहना
  • वह शब्दसमूह जिसका व्यवहार किसी प्रदेश के निवासी अपने भाव या विचार प्रकट करने के लिये संकेत रूप से करते है , भाषा , जैसे,—वहाँ बिहारी नहीं बोली जाती, वहाँ की बोली उड़िया है
  • वह वाक्य जो उपहास या कूट व्यग्य के लिये कहा जाय , हँसी, दिल्लगी या ताना, ठठोली

    उदाहरण
    . सासु ननद बोलिन्ह जिउ लेहीं ।

बोलि के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

बोलि से संबंधित मुहावरे

  • बोली कसना

    किसी को लक्ष्य करके उपहास या व्यंग्य के शब्द कहना

  • मीठी बोली

    शब्द या वाक्य जिसका कथन प्रिय हो, मधुर वचन

बोलि के अंगिका अर्थ

बोली

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वाणी, अर्थयुक्त शब्द या वाक्य, वचन, नीलाम करने वाले और लेनेवाले का चिल्लाकर दाम कहना

बोलि के अवधी अर्थ

बोली

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बोली, भाषा, व्यंग

  • बोली, शब्द

बोलि के कन्नौजी अर्थ

बोली

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बोलने की क्रिया या भाव. 2. किसी प्राणी के मुँह से निकला हुआ शब्द, मुँह से निकली हुई आवाज या बात 3. ऐसी बात या वाक्य जिसका कुछ विशेष अभिप्राय या अर्थ हो. 4. किसी भाषा की वह शाखा जो किसी छोटे क्षेत्र या वर्ग में बोली जाती हो. (अवधी बोली, कन्नौजी बोली) 5. वि

बोलि के कुमाउँनी अर्थ

बो्लि

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बोलने की क्रिया का भाव, ऐसी बात जिसका कुछ अर्थ हो; किसी भाषा का एक क्षेत्रीय रूप विशेष; व्यंग्य वचन

बोलि के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बोली, बोलि; आवाज |

Noun, Feminine

  • dialect; voice, sound.

बोलि के बघेली अर्थ

बोली

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हँसी-मजाक, वाणी या भाषा, बोल, नीलामी,

बोलि के बज्जिका अर्थ

बोली

संज्ञा

  • किसी क्षेत्र की भाषा, मुख से निकलने वाली सार्थक ध्वनि

बोलि के बुंदेली अर्थ

बोली

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • भाषा, स्वर, बाणी, बोलने की शैली

बोलि के मगही अर्थ

बोली

संज्ञा

  • कोयल जैसी (मधुर) बोली
  • सार्थक शब्द या कथन; मुँह से निकली हुई सार्थक ध्वनि; नीलामी, डाक आदि में ऊँचे स्वर में दाम बोलना; इस प्रकार बोली गई राशि; कहने का ढंग; स्थानीय भाषा, उपभाषा; भाषा जिसमें लिखित साहित्य कम या नहीं हो; व्यंग्य, चुटकी, चुभने वाली बात

बोलि के मैथिली अर्थ

बोली

संज्ञा

  • वचन वाणी भाषा
  • टिटकारी

Noun

  • patois, speech, language.
  • encouraging words.

बोलि के मालवी अर्थ

बोली

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • बोली, अलिखित भाषा,

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा