बोलना

बोलना के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

बोलना के हिंदी अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • मुँह से शब्द निकालना, मुख से शब्द उच्चारण करना, जैसे, आदमियों का बोलना, चिड़िय़ों का बोलना, मेढ़क का बोलना, इत्य़ादि
  • शब्दों द्वारा कहकर अपना विचार प्रकट करना, जैसे-झठ बोलने में उन्हें लज्जा नहीं आती
  • कहना; पुकारना
  • शब्द, ध्वनि आदि का साधारण स्वर में (गाने, चिल्लाने आदि से भिन्न) उच्चरित करना, जैसे किसी की जय या जयजयकार बोलना, मुहा०-बोल उठना एकाएक कुछ कहने लगना, मुंह से सहसा कोई बात निकाल देना जैसे-बीच में तुम क्यों बोल उठे ?
  • भाषण देना
  • सामर्थ्यवान होने के कारण वर्चस्व में होना

    उदाहरण
    . पद बोलता है । . पैसा बोलता है ।


सकर्मक क्रिया

  • कुछ कहना , कथन करना , वचन उच्चारणा करना , जैसे, कोई बात बोलना, वचन बोलना , संयो॰ क्रि॰—देना , —जाना
  • आज्ञा देकर कोई बात स्थिर करना , ठहराना , बदना , जैसे,—(क) कूच बोलना, पड़ाव बोलना, मुकाम बोलना , (ख) साहब ने आज खजाने पर नौकरी बोली है
  • उत्तर में कुछ कहना , उत्तर देना
  • रोक टोक करना , जैसे,— इस रास्ते पर चले जाओ, कोई नहीं बोलेगा
  • छेड़्छाड़ करना , सताना , दुःख देना , जैसे,—तुम डरो मत, यहाँ कोई बोल नहीं सकता
  • मुँह से कोई बात, विचार आदि व्यक्त करना

    उदाहरण
    . जैसे ही उसने मुँह खोला कि सब नदारद । . बच्चा राम-राम बोल रहा है । . आपको जो भी कहना है, मुझसे कहिए ।

  • पु † किसी का नाम आदी लेकर इसलिये चिल्लाना, जिसमें वह सुनकर पास चला आवे आवाज देना , बुलाना , पुकारना

    उदाहरण
    . ग्वालसखा ऊँचे चढ़ि बोलत बार बार लै नाम ।

  • पु † आने के लिये कहना या कहलाना , पास आने के लिये कहना या सँदेसा भेजना

    उदाहरण
    . केसव बेगि चलौ, बलि, बोलति दीन भई बृषभानु की रानी ।

  • सभा आदि में श्रोताओं के सामने किसी विषय पर अपने भाव व्यक्त करना
  • किसी के सामने किसी घटना आदि से संबंधित लोगों का नाम बताना

बोलना के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

बोलना से संबंधित मुहावरे

बोलना के अंगिका अर्थ

क्रिया

  • भूख से शब्द निकालना, कहना, पुकारना

बोलना के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • देवता को साक्षी मानकर अभीष्ट कार्य सिद्ध होने पर पुण्य कार्य करने का संकल्प शा.यु. बोलना

अन्य भारतीय भाषाओं में बोलना के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

बोलना - بولنا

पंजाबी अर्थ :

बोलणा - ਬੋਲਣਾ

गुजराती अर्थ :

बोलवुं - બોલવું

कहेवुं - કહેવું

कोंकणी अर्थ :

उलोवप

सांगप

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा