bonaa meaning in english
बोना के अँग्रेज़ी अर्थ
Transitive verb
- to sow
- to plant
बोना के हिंदी अर्थ
सकर्मक क्रिया
- बीज को जमने के लिये जुते खेत या भुरभुरी की हुई जमीन में छितराना , किसी दाने या फल के बीज को इसलिये मिट्टी में डालना जिसमें उसमें से अंकुर फूटे और पौधा उत्पन्न हो , संयो॰ क्रि॰—डालना , —देना , —लेना
-
बिखराना , छितराना , इधर उधर डालना
उदाहरण
. जान बूझकर धोखा खाना है यह कौन शऊर । आम कहाँ से खाओगे जब बोते गए बबर । - फ़सल उत्पादन के लिए बीज आदि को ज़मीन में डालना या बिखेरना
- {ला-अ.} किसी बात या कार्य का सूत्रपात करने की क्रिया
-
उपजाने के लिए खेत में बीज छिड़कना या बिखेरना
उदाहरण
. किसान खेत में गेहूँ बो रहा है । -
किसी बात का सूत्रपात करना
उदाहरण
. तलाक़शुदा औरत ने अपने बच्चे के मन में उसके पिता के प्रति घृणा के बीज बोए । - डुबाना
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक प्रकार की वनस्पति, धूसर- च्छदा, सफेद बोना
- किसी बात का सूत्रपात करना
- बीज, पौधे आदि को इस उद्देश्य से जमीन में स्थापित करना कि वह बढ़े तथा फले-फूले
बोना के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएबोना के अंगिका अर्थ
क्रिया
- किसी दाने या फल के बीज को इसलिए मिट्टी में डालना जिसमें उसमें से अंकूर फूटे और पौधा उत्पन्न हो, बिखरना
बोना के कन्नौजी अर्थ
बौना
संज्ञा, पुल्लिंग
- जो गेहूँ आदि बोता है. 2. अति छोटे कद वाला आदमी
बोना के मालवी अर्थ
विशेषण
- जिसकी ऊँचाई कम हो,
क्रिया
- खेत में उपजाने के लिये बीज बोने की क्रिया या भाव।
बोना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा