बोटा

बोटा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

बोटा के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • लकड़ी का कटा हुआ टुकड़ा जो चिरा न हो

बोटा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a huge log of wood

बोटा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लकड़ी का काटा हुआ मोटा टुकड़ा जो लंबाई में हाथ दो हाथ के लगभग हो, बड़ा न हो, कुंदा
  • काटा हुआ टुकड़ा, खड

बोटा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लकड़ी का छोटा मोटा हुआ टुकड़ा

बोटा के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लकड़ी का बड़ा और मोटा टुकड़ा

बोटा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लकड़ी का कुंदा, खंड, टुकड़ा

बोटा के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • लकड़ी का सिल्ला

बोटा के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लकड़ी का सिलपट;

    उदाहरण
    . बोटा काटके केवाड़ी बनी।

Noun, Masculine

  • wood panel, plank.

बोटा के मगही अर्थ

संज्ञा

  • लकड़ी का टुकड़ा; पेड़ के तने को नाप कर काटा या चीरा हुआ भाग, कुदा

बोटा के मैथिली अर्थ

  • दे. लागनि

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा