बोतल

बोतल के अर्थ :

बोतल के हिंदी अर्थ

अंग्रेज़ी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • काँच का वह लंबी गरदन का गहरा बरतन जिसमें द्रव पदार्थ रख जाता है
  • मद्य , मदिरा , शराब , (लाक्ष॰)

    उदाहरण
    . जैसी जब मौज हुई, बोतल का सेवन करते थे ।

बोतल के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

बोतल से संबंधित मुहावरे

बोतल के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • काँच का लंबी गरदन का पात्र

बोतल के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बड़ी शीशी

बोतल के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • शीशी

बोतल के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बोतल, शीशी

Noun, Masculine

  • bottle.

बोतल के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बड़ी शीशी

बोतल के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • बड़ी शीशी

बोतल के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • काँच या किसी अन्य द्रव्य का बना गहरा लम्बा बरतन

बोतल के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • चोडा-सन काच-पात्र |
  • 2.(लाक्ष) अपरोजक, जे अपना बुद्धिएँ कोनो काज नहि करए, परावलम्बी मूर्ख, गोबर गणेश

  • दारू पिअब

Noun

  • bottle,flask.
  • (fig)poppet, brainless man.

  • take wine.

बोतल के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • शीशा।

अन्य भारतीय भाषाओं में बोतल के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

बोतल - ਬੋਤਲ

गुजराती अर्थ :

बाटली - બાટલી

शीशी - શીશી

उर्दू अर्थ :

बोतल - بوتل

कोंकणी अर्थ :

बाटली

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा