ब्रह्मा

ब्रह्मा के अर्थ :

ब्रह्मा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मल्हना, परमाल का पुत्र. ( आ०) 2. सृष्टि का रचयिता, त्रिदेवों में से एक

ब्रह्मा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • one of the trinity of mythological Hindu deities
  • the creator

ब्रह्मा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ब्रह्म के तीन सगुण रूपों में से सृष्टि की रचना करने वाला रूप, हिंदू धर्म के त्रिदेवों में से पहले देव, सृष्टिकर्ता, विधाता, प्रजापति, पितामह

    विशेष
    . मनुस्मृति के अनुसार स्वयंभू भगवान ने जल की सृष्टि करके जो बीज फेंका, उसी से ज्योतिर्मय हुआ । (दे॰ ब्रह्मांड) । भागवत आदि पुराणों में लिखा है कि भगवान विष्णु ने पहले महत्तत्व, अहंकार, पंचतन्मात्रा द्वारा एकादश इंद्रियाँ ओर पंचमहाभूत इन सोलह कलाओं से विशिष्ट विराट् रूप धारण किया । एकार्णव में योगनिद्रा में पडकर जब उन्होंने शयन किया, तब उनकी नाभि से जो कमल निकला उससे ब्रह्मा की उत्पत्ति हुई । ब्रह्मा के चार मुख माने जाते है जिनके संबध में मत्स्यपुराण में यह कथा है—ब्रह्मा के शरीर से जब एक अत्यंत सुंदरी कन्या उत्पन्न हुई, तब वे उसपर मोहित होकर इधर उधर ताकने लगे । वह उनके चारों ओर घूमने लगी । जिधर वह जाती, उधर देखने के लिये ब्रह्मा को एक सिर उत्पन्न होता था । इस प्रकार उन्हें चार मुँह हो गए ।

  • यज्ञ का एक ऋत्विक
  • एक प्रकार का धान जो बहुत जल्दी पकता है

ब्रह्मा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

ब्रह्मा के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • देखिए : 'विधाता'

ब्रह्मा के मैथिली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सृष्टि की रचना करने वाले देव, प्रजापति, विधाता

Noun, Masculine

  • God the Creator

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा