बुखार

बुखार के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

बुखार के अवधी अर्थ

  • दे० बोखार

बुखार के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वाष्प , भाप
  • ज्वर , ताप , विशेष दे॰ 'ज्वर'
  • हृदय का उद्वेग , शोक, क्रोध, दुःख आदि का आवेग

बुखार के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

बुखार से संबंधित मुहावरे

  • जी का बुख़ार निकालना

    हृदय का उद्वेग बाहर करना, क्रोध, शोक और दुःख आदि के वेग को रो-कलपकर या बक-झक कर शांत करना, ऐसे क्रोध या दुःख को शब्दों द्वारा प्रकट करना जो बहुत दिनों से चित्त को संतप्त करता रहा हो

बुखार के कन्नौजी अर्थ

  • ज्वर
  • ज्वर

बुखार के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बुखार, ज्वर, ताप, भड़ास, दिल का गुबार

बुखार के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ज्वर, ताप; व्याधि

Noun, Masculine

  • fever; disease.

बुखार के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • ज्वर

बुखार के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ज्वर, ताप, बुखार श.यु. में प्रयुक्त

बुखार के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • चारों ओर दीवार से घिरा हुआ कोठा, जिसमें अन्न रखा जाता है, भांडार

    उदाहरण
    . सिसिर तुषार के बुखार से उखारत है ।

बुखार के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ज्वर, बुखार, ताव।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा