bulbul meaning in garhwali
बुलबुल के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- लड़कों के सिर के सुंदर संवारे हुए बाल |
Noun, Masculine
- well combed hair of boys.
बुलबुल के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a nightingale
बुलबुल के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
एक प्रसिद्ध गाने वाली छोटी चिड़िया जो कई प्रकार की होती है और एशिया, यूरोप तथा अमेरिका में पाई जाती है
विशेष
. इसका रंग ऊपर की ओर काला, पेट के पास भूरा और गले के पास कुछ सफेद होता है । जब इसकी दुम कुछ लाल रंग की होती है तब इसे 'गुलदुम' कहते हैं । यह प्रायः एक बालिश्त लंबी होती है और झाड़ियों या जंगलों आदि में जमीन पर या उससे कुछ ही ऊँचाई पर घोसला बनाकर रहती है और ४, ५ अंडे देती है । यह ऋतु के अनुसार स्थान का परिवर्तन करती है । इसका स्वर बहुत ही मधुर होता है और इसीलिये लोग इसे पालते भी हैं । कहीं कहीं लोग इसको लड़ाते भी हैं । जंगलों आदि में यह दिखाई तो बहुत कम पड़ती है, पर इसका मनोहर शब्द प्रायः सुनाई पड़ता है । फारसी और ऊर्दू के कवि इसे फूलों के प्रेमी नायक स्थान में मानते हैं । (उर्दू वाले इस शब्द को पुं॰ मानते हैं)।उदाहरण
. बच्चा बहुत गौर से डाल पर बैठी हुई बुलबुल को देख रहा था ।
बुलबुल के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएबुलबुल के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- एक छोटी चिड़िया जिसकी आवाज बहुत मधुर होती है
बुलबुल के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- एक छोटी चिड़िया जो बहुत मीठे स्वर की होती है;
बुलबुल के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
- पक्षी विशेष
बुलबुल के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- एक पक्षी
Noun
- a bird: Pyenonotus cafer.
बुलबुल के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा