बुल्ला

बुल्ला के अर्थ :

बुल्ला के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • बुदबुदा

    उदाहरण
    . पानी मँह जस बुल्ला तस यह जग उतराइ । एकहि आवत देखिए एक है जात बिलाइ ।

बुल्ला के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

बुल्ला के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • पानी की बूंद पानी में गिरने से होने वाला फोफला

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बुदबुद

बुल्ला के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • बुलबुला (पानी का)

बुल्ला के गढ़वाली अर्थ

  • महिलाओं द्वारा नाक के नथुनों के बीच पहना जाने वाला एक गहना

  • ornament worn by woman in the nose in between nostrils.

बुल्ला के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बुलबुला, छिद्र से निकला पानी का बुलबुला

बुल्ला के मगही अर्थ

देशज ; संज्ञा

  • एक प्रकार की मछली; पानी का बुदबुदा; पुरुष जिसके वयस्क होने पर भी मूछ-दाढ़ी न हो

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा