बुंद

बुंद के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

बुंद के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • तीर, शर
  • गिरते समय जल आदि तरल पदार्थों का वह थोड़ा अंश जो प्रायः छोटी गोली के समान बन जाता है, बूँद, कतरा, टीप, बिंदु
  • वीय, शुक्र

विशेषण

  • थोड़ा सा, जरा सा

बुंद के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

बुंद के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

बुंद से संबंधित मुहावरे

बुंद के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बूंद, पानी या अन्य पदार्थ का छोटा अंश

Noun, Feminine

  • drop, rain drop.

बुंद के बघेली अर्थ

बुन्द

विशेषण

  • एक बूंद, अति अल्प मात्रा

बुंद के ब्रज अर्थ

बूंद

विशेषण, पुल्लिंग

  • दे० 'बूंद' ; दे० 'वीर्य' ; बिसिख , बाण
  • थोड़ा सा

बुंद के मैथिली अर्थ

बुन्द

संज्ञा

  • ठोप

Noun

  • drop, dot.

बुंद के मालवी अर्थ

बुन्द

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • बूँद।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा