bundelkhanD meaning in hindi
बुंदेलखंड के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- संयुक्त प्रांत का वह अंश जिसमें जालोन, झाँसी, हमीरपुर बाँदा के जिले पड़ते हैं , इसके अतिरिक्त ओड़छा, दतिया, पन्ना, चरखारी, विजावर, छतरपुर आदि अनेक छोटी बड़ी रियासतें भी इसी के अंतर्गत हैं , यह विशेषतः बुंदेले क्षत्रियों का निवास स्थान है , इसलिये यह बुंदेलखंड कहलाता है
-
दे॰ 'बुंदेला'
विशेष
. यहाँ पहले गहरवारों, पड़िहारों और चंदेलों आदि का राज्य था । पर ११८२ ई॰ में दिल्ली के पृथ्वीराज ने बुंदेल- खंड पर आक्रमण करके उसे अपने अधिकार में कर लिया था । १५४५ ई॰ में शेरशाह सूर ने बुंदेलखंड पर आक्रमण किया था । पर कालिंजर पर घेरा डालने में ही उसकी मृत्यु हो गई थी । पीछे से यह प्रदेश मुसलमानों के हाथ में चला गया था । इसके दो विभाग अंग्रेजी शासन में थे जिनमें एक उन्हीं के अधीन और दूसरा अनेक छोटे बड़े राजाओं ओर जागीरदारों आदि के अधीन था । इस प्रदेश में अनेक पहाड़ हैं ओर बड़ी बड़ी झीलें हैं । जिनके कारण यहाँ की प्राकृतिक शोभा प्रशंसनीय है ।
बुंदेलखंड के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएबुंदेलखंड के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- मध्यप्रदेश के सागर, जबलपुर, उत्तरप्रदेश के झाँसी सम्भाग का भूभाग
बुंदेलखंड के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
-
बुंदेलखंड क्षेत्र , बुंदेलों का देश , भारत का वह भूभाग जिसमें उत्तरप्रदेश के उत्तर पश्चिम के कुछ जिले और पन्ना, छतरपुर आदि रियासतें पड़ती थीं
उदाहरण
. गूजर गलीभ लगाइक सु बुंदेलखंडहि आइकै ।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा