buraknaa meaning in hindi

बुरकना

बुरकना के अर्थ :

बुरकना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • किसी पिसी हुई या महीन चीज को हाथ से धीरे धीरे किसी दूसरी चीज पर छिड़कना, भुर- भुराना

    उदाहरण
    . सुंदर सुघरी डगर जो पुर की । चोवा चंदन बंदन बुरकी ।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • बच्चों की वह दावात जिसमें वे पटिया आदि पर लिखने के लिये खरिया मिट्टी घोलकर रखते हैं, बोरका, बोरिका

बुरकना के गढ़वाली अर्थ

बुरकणा

  • किसी पदार्थ के छोटे-छोटे महीन टुकड़े
  • very small pieces (of some thing).

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा