बूँदी

बूँदी के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी
  • अथवा - बूंदी

बूँदी के मगही अर्थ

  • बूंदों में होने वाली वर्षा; हल्की वृष्टि

बूँदी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार की मिठाई जो अच्छी तरह फटे हुए बेसन को झरने में से बूँद बूँद टपकाकर और घी में छानकर बनाई जाती है , बुँदिया

    विशेष
    . यह मीठी और नमकीन दो प्रकार की होती है । नमकीन बूँदी बनाने के लिये पहले ही बेसन को घोलते समय उसमें नमक, मिर्च आदि मिला देते हैं, पर मीठी बूँदी बनाने के लिये बेसन घोलते समय उसमें कुछ नहीं मिलाया जाता । उसे घी में छानकर शीरे में डुबा देते हैं और तब फिर काम में लाते हैं । छोटे दानों की बूँदी का लड्डू भी बाँधते हैं जो 'बूँदी का लड्डू' कहलाता है । ऐसे ही लड्डू पर जब कंद या दाने का चूर लपेट देते हैं तब वह मोतीचूर का लड्डू कहलाता है ।

  • वर्षा के जल की बूँद , क्रि॰ प्र॰—पढ़ना
  • भारत के राजस्थान राज्य का एक जिला

बूँदी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कामरू, बंगला देश

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बेसन की एक मिठाई

बूँदी के गढ़वाली अर्थ

बूंदी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मोतियों के दानों जैसी बेसन के तले हुए गोल टुकड़ों की मिठाई विशेष

Noun, Feminine

  • a kind of sweetmeat prepared from gram flour in the form of sweetened drops.

बूँदी के बघेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पानी की बूंद, एक मिष्ठान व्यंजन

बूँदी के बुंदेली अर्थ

बुँदी, बूंदी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बूंदी, बेसन के गाढ़े घोल की छोटी-छोटी पकौड़ी जो घी में तलकर गरम-गरम शक्कर की चाशनी में डाली जाती है

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • राजस्थान का एक ऐतिहासिक नगर, बुन्देलखण्ड में एक लोक प्रसिद्ध-नरवर चढे न बेड़नी, बूंदी छपै न छींट, गुदनोंटा भोजन नहीं, एंरच पकै न ईंट

बूँदी के ब्रज अर्थ

बुंदी, बूंदी

स्त्रीलिंग

  • मीठी बुंदिया

    उदाहरण
    . बतराते बंदी बतासा हंसते बरफी रंच रुखाई की ।


पुल्लिंग

  • दे० 'बुंदिया

बूँदी के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • बेसन की बूंदी के लड्डू, बुँदीदाने, राजस्थान का बूँदी शहर।

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • राजस्थान का ऐतिहासिक नगर बूँदी, बेसन की बारीक पकौडी जैसी तैयार की गई मिठाई।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा