buuTaa meaning in angika
बूटा के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- वृक्ष फल, पत्ते आदि के चित्र जो कपड़े भीत आदिपर रंगबिरंगे बनाये जाते हैं
बूटा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a large-sized embroidered or printed flower design (on cloth, sa:ri:, etc.)
बूटा के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- छोटा वृक्ष , पौधा
- एक छोटा पौधा जो पश्चिमी हिमालय में गढ़वाला से अफागानिस्तान तक पाया जाता है
-
कपड़ों, दीवारों आदि पर बने हुए फूलों या वृक्षों आदि के आकार के चिह्न
उदाहरण
. इस परदे पर बने हुए बूटे आकर्षक हैं । - फूलों या वृक्षों आदि के आकार के चिह्न जो कपड़ों या दीवारों आदि पर अनेक प्रकार से (जैस, सूत, रेशम, रग आदि की सहायता से) बनाए जाते हैं , बड़ी बूटी
बूटा के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएबूटा के अवधी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- फूल पत्ता जो चित्र में बना हो
बूटा के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- मोटी जड़ वाला छोटे आकार का पौधा; कपड़ों पर की गई कढ़ाई
Noun, Masculine
- bush,shrub; embroidery.
बूटा के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
-
देखिए : 'बूट'
उदाहरण
. कह कृपान का दान, कहा पाहन का बूटा ।
बूटा के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- कपड़ा, दीवार आदि पर वृक्ष, पत्ते, फूल आदि का बना चित्र, बेलबूटा; छोटा पौधा
बूटा के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- "1.कलाकृति अलंकरणार्थ तस्त्रादिपर कादल फूल आदिक
- 2.नाकम पहिरबाक एक गहना
Noun
- decorative floral designs. Cf बेल-बूटा।
- anose-ring.
बूटा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा