ब्योंत

ब्योंत के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

ब्योंत के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • व्यवस्था , हाल , मामला , माजरा , ब्योरा , विवरण

    उदाहरण
    . छबै छिगुनी पहुँची गिलत अति दीनता दिखाय । बलि बामन को ब्योंत सुनि को बलि तुमहि पत्य़ाय़ ।

  • कोई काम करने का ढंग , ढब , विधि , बिधान , तरौका , साधनप्रणाली
  • युक्ति , उपाय

    उदाहरण
    . ए दई ऐसो कछु करु ध्य़ोंत जु देखे अदेखिन के द्दग दरगै ।

  • आयोजन , भूमिका , उपक्रम , किसी काम को करने की तैयारी , जैसे,— वह ऊपर चड़ने की ब्योंत कर रहा है
  • संयोग , अवसर , नौबत

    उदाहरण
    . साहि रह्मो जकि सिवराज रह्मो तकि, और चाहि रह्नो चकि बने ब्योंत अनबन के ।

  • प्रबंध , इंतजाम , व्यवस्था , ड़ोल , जैसे—तुमने अपनी व्योंत तो कर ली; और किसी को चाहे मिले या न मिले , क्रि॰ प्र॰— करना , —बैटाना
  • प्राप्त सामग्री से कार्य के साधन की व्यवस्था , काम पूरा उतारने का हिसाब किताब जैसे,— कपड़ा तो कम है, पूरे की व्योंत कैसे करें?
  • साधन या सामग्री की सीमा , समाई , जैसे, —जहाँ तक ब्य़ोंत होगा, वहीं तक न खर्च करेंगे ९
  • पहनाव बनाने के लिये कपड़े की काठ छाँट , तराश , किता

ब्योंत के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

ब्योंत से संबंधित मुहावरे

ब्योंत के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कपड़े की काट-छाँट. 2. प्रबंध. 3. योजना

ब्योंत के गढ़वाली अर्थ

  • काट-छांट, 2. हेर-फेर, 3. उपाय

  • ढंग, तरीका, उपाय
  • adjustment & re-adjustment; manipulation; contrivance.

  • method, way, system, mode.

ब्योंत के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कपड़ा सिलने के लिए लिया जाने वाला नाप

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा