byoraa meaning in hindi

ब्योरा

ब्योरा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

ब्योरा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी घटना के अंतर्गत एक एक बात का उल्लेख या कथन , विवरण , तफसील , उं— एक लकड़े ने पेड़ गिरने का ब्योरा ज्य़ों त्यों कहा , — लल्लु (शब्द॰)
  • किसी विषय का अंग प्रत्यंग , किसी एक विषय के भीतर की सारी बात , किसी बात को पूरा करनेवाला एक एक खंड़ , जैसे,—(क) सब १०० रूपया खर्च हुआ जिसका व्योरा नीचे लिखा है , (ख) उसके स्वरुप में इस प्रकार तल्लीन हीना पड़ता है , एक एक ब्योरे पर ध्य़ान जाय , —रस॰, पृ॰
  • वृत्त , वृत्तांत , हाल , समाचार

    उदाहरण
    . उसने वहाँ का सब ब्योरा कह सुनाय़ा ।

ब्योरा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

ब्योरा के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • विवरण ; हाल , समाचार

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा