carabii meaning in hindi
चरबी के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
सफेद या कुछ पीले रंग का एक चिकना गाढ़ा पदार्थ जो प्राणियों के शरीर में ओर बहुत से पौधों और वृक्षों में भी पाया जाता है , मेद , वपा , पीह
विशेष
. वैद्यक के अनुसार यह शरीर की सात धातुओं में से एक है और मांस से बनता है । अस्थि इसी का परिवर्तित और परिवर्धित रूप है । पाश्चात्य रासायनिकों के अनुसार सब प्रकार की चरबियाँ गंध और स्वादरहित होती है और पानी में घुल नहीं सकतीं । बहुत से पशुओं ओर वनस्पतियों की चरबियाँ प्राय: दो या अधिक प्रकार की चरबियों के मेल से बनी होती हैं । इसका व्यवहार औषध के रूप में खाने, मरहम आदि बनाने, साबुन, और मोमबत्तियाँ तैयार करने, इंजिनो या कलों में तिल की जगह देने ओर इसी प्रकार के दूसरे कामों में होता है । शरीर के बाहर निकाली हुई चरबी गरमी में पिघलती और सरदी में जम जाती है । . ऐसी अवस्था में केवल शरीर की मोटाई बढ़ती है, उसमें बल नहीं बढ़ता ।
चरबी से संबंधित मुहावरे
चरबी के अवधी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- चर्बी
चरबी के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- चर्बी
चरबी के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- बसा, पाँस के ऊपर और चमड़ी के नीचे वाला चिकना पदार्थ, शरीर का एक आवश्यक अवयव
चरबी के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
- मेदा , वसा
चरबी के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- पशुक देहक तेल
Noun
- animal fat.
चरबी के मालवी अर्थ
विशेषण
- मज्जा, चर्बी।
चरबी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा