चेहरा

चेहरा के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

चेहरा के मगही अर्थ

संज्ञा

  • मुखड़ा, मुखमंडल, गले से ऊपर का आगे का भाग अथवा अंग; लीला, नाटक, स्वांग आदि में पहरा जाने वाला देवता; पशु-पक्षी आदि का मुखौटा

चेहरा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शरीर का वह ऊपरी गोल और अगला भाग जिसमें मुँह, आँख, माथा, नाक आदि सम्मिलित है , मुखडा , बदन
  • किसी चीज का अगला भाग , सामने का रुख , आगा
  • कागज, मिट्टी या धातु आदि का बना हुआ किसी देवता, दानव या पशु आदि की आकृति का वह साँचा जो लीला या स्वाँग आदि में स्वरुप बनने के लिये चेहरे के ऊपर पहना या बाँधा जाता है , प्राय:बालक भी मनोविनोद और खेल के ऐसा चेहरा लगाया करते हैं , क्रि॰ प्र॰—उतारना , — बाँधना , — लगाना

    विशेष
    . हिंदुओं का नियम है कि जिस दिन नृसिंह, हनुमान या काली आदि देवी देवताओं का चेहरा उठाना (लगाना) होता है, उस दिन वे दिन भर उस देवी या देवता के नाम से व्रत या उपवास करते हैं; और तब संध्या समय विधिपूर्वक उस देवी या देवता का पूजन करने के उपरांत चेहरा उठाते हैं ।

चेहरा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

चेहरा के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

चेहरा से संबंधित मुहावरे

चेहरा के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • मुखड़ा

चेहरा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मुखड़ा

चेहरा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • आनन, मुह, मुखच्छवि

Noun

  • face, countenance.

अन्य भारतीय भाषाओं में चेहरा के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

चिह्रा - ਚਿਹਰਾ

मुखड़ा - ਮੁਖੜਾ

गुजराती अर्थ :

चहेरो - ચહેરો

महोरूं - મહોરૂં

उर्दू अर्थ :

चेहरा - چہرہ

मुखड़ा - مکھڑا

कोंकणी अर्थ :

चेहरो

मुखवटो

चेहरा के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा