चाब

चाब के अर्थ :

चाब के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चबाने का स्थान दाँत, जबड़ा आदि

चाब के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गजपिप्पली की जाति का एक पौधा जिसकी लकड़ी और जड़ औषध के काम में आती है

    विशेष
    . एशिया के दक्षिण और विशेषतः भारत में यह पौधा या तो नदियों के किनारे आपसे आप उगता है या लकड़ी और जड़ के लिए बोया जाता है। इसकी जड़ में बहुत दिनों तक पनपने की शक्ति रहती है और पौधे को काट लेने पर उसमें फिर नया पौधा निकलता है। इसमें काली मिर्च के समान छोटे फल लगते हैं जो पहले हरे रहते हैं और पकने पर लाल हो जाते हैं। यदि कच्चे फल तोड़कर सुखा लिए जाएँ, तो उनका रंग काला हो जाता है। ये फल भी औषध के काम में आता हैं और 'चव' कहलाते हैं। कुछ लोग भूल से इसी के फल को 'गजपिप्पली' कहते हैं; पर 'गजपिप्पली' इससे भिन्न है। बंगाल में इसकी लकड़ी और जड़ से कपड़े आदि रँगने के लिए एक प्रकार का पीला रंग निकाला जाता है। डॉक्टरों के मत से 'चव' के फल के गुण बहुत से अंशों में काली मिर्च के समान ही हैं। वैद्यक में चाव को गरम, चरपरी, हल्की, रोचक, जठराग्नि प्रदीपक और कृमि, स्वास, शूल और क्षय आदि को दूर करने वाली तथा विशेषतः गुदा के रोगों को दूर करने वाली माना है।

  • उक्त पौधे का फल
  • चार की संख्या (डिंगल)
  • कपड़ा (डिंगल)

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का बाँस

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वे चौखूँटे दाँत जिनसे भोजन कुचलकर खाया जाता है
  • डाढ़, दाढ़, चौभड़
  • बच्चे के जन्मोत्सव की एक राति जिसमें संबंध की स्त्रियाँ गाती बजाती और खिलौने कपड़े आदि लेकर आती हैं

चाब के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

चाब के ब्रज अर्थ

चाभ

सकर्मक क्रिया

  • चबाना

    उदाहरण
    . चार्यो बेद चाबति।

  • कहना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा