चाबुक

चाबुक के अर्थ :

चाबुक के मैथिली अर्थ

  • दे. चाभुक

चाबुक के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a whip, flog, lash
  • hunter

चाबुक के हिंदी अर्थ

चाबक

फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • चमड़े या रस्सी आदि से बना कोड़ा, बटे हुए सूत या चमड़े की डोर (जिससे जानवरों आदि को चलाने या भगाने के लिए मारते हैं), कोड़ा, सोंटा, चाबक, हंटर

    उदाहरण
    . चढ़ि घोड़ों लीयउ चाबकउ। . जानवरों को वश में रखने के लिए चाबुक का इस्तेमाल किया जाता है।

  • (लाक्षणिक) कोई ऐसी बात जिससे किसी कार्य के करने की उत्तेजना उत्पन्न हो, किसी कार्य को करने की प्रेरणा पैदा करने वाली बात

    उदाहरण
    . तुम्हारी व्यंग्यभरी बात ही उसके लिये चाबुक हो गई।


विशेषण

  • तेज़, तीव्र, फुर्तीला

तुर्की ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्याला

चाबुक के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

चाबुक के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कोड़ा; फ़ा

चाबुक के कन्नौजी अर्थ

फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • कोड़ा

चाबुक के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सवार होने के समय घोड़े के मुख में लगाई जाने वाली लोहे की एक साँकल

चाबुक के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • घोड़े को सिखाने और हाँकने की चाबुक जो फटकारने पर चटाक की आवाज करती है

चाबुक के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • कोड़ा

अन्य भारतीय भाषाओं में चाबुक के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

चाबक - ਚਾਬਕ

गुजराती अर्थ :

चाबुक - ચાબુક

उर्दू अर्थ :

चाबुक - چابک

कोंकणी अर्थ :

चाबूक

चाबुक के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा