चाचर

चाचर के अर्थ :

चाचर के हिंदी अर्थ

हिंदी, देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • मस्तक

    उदाहरण
    . अवतारी छात नमो अवधेसर सझतोवाला प्रतसमैं चरणाँ नहीं नमायो चाचर नर वे अवराँ चरण नमैं।


संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • होली में गाया जानेवाला एक प्रकार का गीत, चर्चर राग जिसके अंतर्गत होली, फाग, लेद आदि माने जाते हैं

    उदाहरण
    . तुलसिदास चाचरि मिस कहै राम गुन ग्राम।

  • होली में होनेवाले खेल तमाशे, होली का स्वाँग और हुल्लड़, होली की धमार, हर्षक्रीड़ा

    उदाहरण
    . तैसी ये बसंत पाँचैं चाय सों चाचरि माचै, रंग राचै कीच माचै केसर के नीर की। . श्रुति, पुराण बुध सम्मत चाचरि चरित मुरारि।

  • उपद्रव, दंगा, हलचल, हल्ला गुल्ला
  • रणभूमि, युद्धभूमि, युद्धस्थल

चाचर के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लगभग एक हाथ लंबे लकड़ी के नोंकदार डंडे जिनसे सैरो खेला जाता है, मोनियाँ नृत्य भी चाचर की ताल पर होता है

चाचर के ब्रज अर्थ

चाचरि

  • वसंत ऋतु में गाया जाने वाला एक राग, चर्चरी

  • वसंत ऋतु में गाया जाने वाला एक राग, चर्चरी

चाचर के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • नाँव पर बिछा हुआ चचरी

Noun

  • planks spread on a boat.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा