चाहा

चाहा के अर्थ :

चाहा के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • जल से निकट रहनेवाला बगले की तरह का एक पक्षी जिसका सारा शरीर गुलदार और पीठ सुनहरी होती है

    विशेष
    . चाहा लमगोड़ा= चितकबरा, चोंच और पैर कुछ अधिक लंबे । . चाहा करमाठी—गर्दन सफेद, शेष सब काला । . यौ॰— . चाहा चुक्का=चोंच और पैर लाल, शेष सब खाको । . चाहा बगौधी= पैर लाल, शेष सब शरीर चितकबरा । . यह जल अथवा कीचड़ के कीड़े मकोड़े खाता है । इसका लोग मांस के लिये शिकार करते हैं । यह पक्षी कई प्रकार का होता है ।

    उदाहरण
    . उड़ आबानी, हिरहरी,बया, चाहा चुगते कर्दम, कृमि, तृन ।

  • एक जलपक्षी

    उदाहरण
    . चाहा बकुले के समान होता है ।


हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • खबर

    उदाहरण
    . को सिंहल पहुँचावै चाहा ।


विशेषण

  • अभिलाषित; इच्छित; हुआ

चाहा के अंगिका अर्थ

अव्यय

  • चाहिए, उचित है, ठीक है

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार की पक्षी, पसन्द करना चाहिए/चाही

चाहा के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • एक जल पक्षी जो बगुले के सदृश होता है, कुछ-कुछ हरे रंग का पक्षी

चाहा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक जल चर पक्षी, बॅ. सिकरवाउ चिरइया

चाहा के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • बटेर की जाति की मटमैले रंग की चुलबुली चिड़िया

चाहा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • एक रतिचर पक्षी
  • धीपल लोहकें सरएबालए लोहारक लगमे राखल जलपात्र

Noun

  • a bird.
  • black smith'swater pot for cooling hot iron.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा