चाही

चाही के अर्थ :

चाही के बघेली अर्थ

अव्यय

  • चाहिए, लेंगे, आवश्यकता है, अपेक्षा है

चाही के हिंदी अर्थ

हिंदी ; विशेषण

  • चाही हुई, जो चाही जाय, चहेती, प्यारी

फ़ारसी ; विशेषण

  • (वह भूमि) जो कुँवे से सींची जाय
  • जो कुएँ के पानी से सींचा जाता

हिंदी ; अव्यय

  • 'चाहि १'

    उदाहरण
    . अरि बस दैउ जिआवत जाही । मरनु नीक तेहि जीवन चाही ।


संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह ज़मीन जो कुएँ के पानी से सींची जाती हो

चाही के मगही अर्थ

विशेषण

  • कुआँ से सींची जाने वाली, (जमीन)

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा