चाई

चाई के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

चाई के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • खोपड़ी पर होने वाला एक प्रकार का चर्मरोग

चाई के हिंदी अर्थ

संज्ञा, विशेषण

  • आँख बचाकर चीज उठाकर ले भागने वाला
  • आँख बचाकर चीज उठाकर ले भागने वाला व्यक्ति

चाई के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

चाई के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मछली पकड़ने और नाव चलाने वाली एक जाति के पुरुष

चाई के गढ़वाली अर्थ

  • बांस की एक प्रजाति जिस से टोकरी आदि बनाई जाती है
  • a kind of bamboo.

चाई के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • उचक्का;

    उदाहरण
    . गंगा जी के घाट पर चाई घुमेलसन जवन कि लुगा-फटा चोरा ले जालसन।

Noun, Masculine

  • pilferer, filcher, petty thief.

चाई के मगही अर्थ

संज्ञा

  • इस नाम की एक जाति; उस जाति का व्यक्ति; इमली का बीज; इमली के फल का एक बीज के बराबर का अंश

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा