चाक

चाक के अर्थ :

चाक के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • कुलाल चक्र, कुम्हार का चाक ; आस्तीन का खुला हुआ भाग

    उदाहरण
    . चहूँ वोर चितचोर चाक चक चक्रमन ।

चाक के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • chalk
  • the potter's wheel

चाक के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • पहिए की तरह का वह गोल (मंडलाकार) पत्थर जो एक कील पर घूमता है और जिसपर मिट्टी का लोंदा रखकर कुह्मार बरतन बनाते हैं , कुलालचक्र

    विशेष
    . इसके किनारे पर एक जगह रुपए के बराबर एक छोटा सा गड्ढा होता है जिसे कुह्मार 'चित्ती' कहते हैं । इसी चित्ती में डंडा अटकाकर चाक घुमाते हैं ।

  • गाडी या रथ का पहिया

    उदाहरण
    . विविध कता के लगे रताके छुवैं जे रविरथ जाके ।

  • चरखी जिसपर कुएँ से पानी खींचने की रस्सी रहती है , गराड़ी , घिरनी
  • मिट्टी की वह गोल घरिया जिसमें मिस्त्री जमाते हैं
  • थापा जिससे खलियान की राशि पर छापा लगाते हैं , वि॰ दे॰ 'चाकना'
  • सान जिसपर छुरी, कटार आदि की धार तेज की जाती है
  • ढेंकली के पिछले छोर पर बोझ के लिये रखी हुई मिट्टी की पिंडी
  • मिट्टी का वह बरतन जिससे ऊख का रस कड़ाह में पकने के लिये डाला जाता है ९
  • मंडलाकार चिह्न की रेखा , गोंड़ला
  • कील पर घूमने वाला वह चक्र जिस पर कुम्हार बर्तन बनाते हैं

    उदाहरण
    . कुम्हार ने बर्तन बनाने के लिए चाक को घुमाया ।

  • एक प्रकार का गोलाकार यांत्रिक उपकरण है जिसके द्वारा पोत को चलाया जाता है
  • गाड़ी अथवा कल आदि में लगा हुआ वह चक्र जिसके धुरी पर घूमने से गाड़ी या कल चलता है
  • किसी प्रकार का चक्कर या ठी गोलाकार चीज
  • वह गोल पत्थर जो एक कील पर घूमता है और जिस पर मिट्टी का लोंदा रखकर कुम्हार बरतन बनाते हैं, कृलाल चक्र

फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • दरार , चीर
  • आस्तीन का खुला हुआ मोहरा
  • आस्तीन का खुला हुआ भाग
  • दरार
  • चीर

अंग्रेज़ी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • खरिया , मिट्टी , दुद्धी
  • एक प्रकार की सफेद मिट्टी से बनाई हुई डली या बत्ती जिससे तख्ती आदि पर लिखा जाता है
  • एक प्रकार का सफ़ेद नरम पत्थर; खड़िया मिट्टी

चाक से संबंधित मुहावरे

चाक के अंगिका अर्थ

क्रिया

  • छापना, निशान लगाना, रेखंकित करना

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जाता का, बेसना, कुम्हार की चक्की, रथ का पहिया

चाक के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मिट्टी का गोल बड़ा थाल जिस पर गर्म गुड़ फैलाकर भेली बनाते हैं; कुम्हार का चाक

चाक के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चक्राकार पत्थर जिसे फिराकर कुम्भकार बर्तन बनाता है. 2. पहिया

चाक के कुमाउँनी अर्थ

चाक्

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चामणि, चक्राकार वस्तु, निचला गोल भाग, केले की फलियों का गुच्छ

चाक के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कीली पर घूमने वाला चक्की का गोलाकार पत्थर, पहिया, खड़िया, कुमार का चाक

Noun, Masculine

  • a millstone, a wheel of any kind, potter's wheel, chalk.

चाक के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • वह गोला चक्का जिसपर कुम्हार बरतन गढ़ता है

चाक के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पवित्रता के लिए छोटा क्षेत्र निर्धारित करने के लिए खीची गयो राख की रेखा, पहिया, कुम्हार का पहिया, खड़िया

चाक के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • कील पर घूमने वाला पत्थर का गोल पहिया जिस पर कुम्हार मिट्टी के बरतन बनाते हैं; चक्का, चक्र; अन्न की बखारी का गोलाकार ढक्कन; किसी छेद का गोल ढक्कन, मुनना, (तु.) दरार, फाटन, फटन

चाक के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • पहिआ
  • चक्का, चकती, चक्राकार पिण्ड
  • थाक, वृत्ताकार ढेर
  • चारि छीटाक बराबरि पात्र

Noun

  • wheel.
  • disc.
  • stack, pile.
  • spl a measure of 4 common छीटा।

चाक के मालवी अर्थ

संज्ञा

  • चक्र-कील पर घूमने वाला चक्राकार पत्थर जिस पर कुम्हार बर्तन बनाता है, पहिया, खडू, खड़िया, मिट्टी से बनी लेखनी।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा