चाक्षुष

चाक्षुष के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

चाक्षुष के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • visual, pertaining to the eye

चाक्षुष के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • नेत्र या चक्षु संबंधी, आँख से देखने का, जिसका बोध या ज्ञान नेत्र से हो, चक्षुग्राह्य

संज्ञा, पुल्लिंग

  • न्याय में प्रत्यक्ष प्रमाण का एक भेद, ऐसा प्रत्यक्ष जिसका बोध नेत्रों द्वारा हो

    उदाहरण
    . चाक्षुष अभियोगी की रिहाई में सहायक बना।

  • छठे मनु के पुत्र का नाम, स्वयांभुव

    विशेष
    . भागवत के मत से ये विश्वकर्मा के पुत्र थे। इनकी माता का नाम आकृति और स्त्री का नाम नद्वला था। पुरुकृत्स्न, अमृत, द्यमान्, सत्यवान्, धृत, अग्निष्टोम, अतिरात्र, प्रद्युम्न, शिवि और उल्लुक इनके पुत्र थे। जिस मन्वंतर के ये स्वामी थे, उसके इंद्र का नाम मंध्रद्रुम था। मत्स्यपुराण में पुत्रों के नामों में कुछ भेद है। मार्कंडेय पुराण में चाक्षुष मनु की बड़ी लंबी चौड़ी कथा आई है। उसमें लिखा है कि अनमित्र नामक राजा को उनकी रानी भद्रा से एक पुत्र उत्पन्न हुआ। एक दिन रानी उस पुत्र को लेकर प्यार कर रहीं थी। इतने में पुत्र एकबारगी हँस पड़ा। जब रानी ने कारण पूछा, तब पुत्र ने कहा—मुझे खाने के लिए एक बिल्ली ताक में बैठी है। मैं तुह्मारी गोद में 8-9 दिन से अधिक नहीं रहने पाऊँगा, इसी से तुम्हारा मिथ्या प्रेम देखकर मुझे हँसी आई। रानी यह सुनकर बहुत दुखी हुई। उसी दिन विक्रांत नामक राजा की रानी को भी एक पुत्र हुआ था। भद्रा कौशल से अपने पुत्र को विक्रांत की रानी की चारपाई पर रख आई और उसका पुत्र लाकर आप पालने लगी। विक्रांत राजा ने उस पुत्र का नाम आनंद रखा। जब आनंद का उपनयन होने लगा, तब आचार्य ने उसे उपदेश दिया 'पहले अपनी माता की पूजा करो'। आनंद ने कहा—मेरी माता तो यहाँ है नहीं; अतः जिसने मेरा पालन किया है, उसी की पूजा करता हूँ'। पूछने पर आनंद ने सब व्यवस्था कह सुनाई। पीछे राजा और रानी को ढारस बढ़ाकर वे स्वयं तपस्या करने लगे। आनंद की तपस्या से संतुष्ट होकर ब्रह्मा ने उसे मनु बना दिया और उसका नाम चाक्षुष रखा।

    उदाहरण
    . एक कथा के अनुसार चाक्षुष मनु चक्षुष के पुत्र थे।

  • चौदहवें मन्वंतर के एक देव गण का नाम

चाक्षुष के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

चाक्षुष के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • चक्षु संबंधी

चाक्षुष के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • चक्षु संबंधी

Adjective

  • perceived with eye

चाक्षुष के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा