चाल

चाल के अर्थ :

चाल के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चतुराई; छल, धूर्तता, कपटपूर्ण व्यवहार
  • डर, भय, ग्रहों की चाल, 2 प्रथम मानसून बरसने के लक्षण

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ग्रहदशा; आकाश की बिजली
  • चलने की क्रिया या भाव, चलने का ढंग

Noun, Masculine

  • cunningness; scheme, trick, faul play, ill will.
  • fear, movement of stars; first sign or symptoms of rain.

Noun, Feminine

  • gait, style of walking.
  • position of planet; lightning

चाल के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • gait
  • speed
  • march
  • motion
  • movement
  • move
  • trick
  • device
  • custom
  • a huge building inhabited by a large number of tenant families

चाल के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गति , गमन , चलने की क्रिया , जैसे— इस गाड़ी की चाल बहुत धीमी है
  • चलने का ढंग , चलने का ढब , गमन प्रकार , जैसे, —यह घोड़ा बहूत अच्छी चाल चलता है

    उदाहरण
    . रहिमन सूधी चाल ते प्य़ादा होत वजीर । फरजी मीरन ह्वै सकै, टेढ़े की तासीर ।

  • आचरण , चलन , बर्ताव , व्यवहार , जैसे, — (१) अपनी इसी बुरी चाल से तुम कहीं नहीं टिकने पाते , (२) अपने सुत की चाल न देखत उलटी तू हम पै रिस ठानति , — सुर (शब्द॰) , यौ॰— चालचलन , चालढाल
  • आकार प्रकार , ढब , बनावट , आकृति , गढ़न , जैसे, -इस चाल का लोटा हमारे यहाँ नहीं बनता
  • चलन , रीति , रवाज , रस्म , प्रथा , परिपाटी , जैसे, — हमारे यहाँ इसकी चाल नहीं है
  • गमनका मुहूर्त , चलने की सायत , चाला

    उदाहरण
    . पोथी काढ़ि गवन दिन देखै कौन दिवस है चाल ।

  • कार्य करने की युक्ति , कृतकार्य होने का उपाय , ढंग , तदबीर , ढब , जैसे, — किसी चाल से यहाँ से निकल चलो
  • धोखा देने की युक्ति , चालाकी , कपट , छल , धूर्तता

    उदाहरण
    . जोग कथा पठई ब्रज को सब सठ चेरी की चाल चलाकी ।

  • ढंग , प्रकार , विधि , तरह , जैसे, — मैंने उसे कई चाल मे समझाया पर उसकी समझ में न आया
  • शतरंज , चौसर, ताश आदि के खेल में गोटी को एक घर से दूसरे घर में ले जाने अथवा पत्ते या पासे को दाँव पर डालने की क्रिया , जैसे, — देखते रहो, मैं एक ही चाल में मात करता हूँ , क्रि॰ प्र॰— चलना
  • हलचल , धूम , आदोलन

    उदाहरण
    . सातहू पताल काल सबद कराल राम भेदे मात ताल चाल परी सात सात में ।

  • आहट , हिलने जोलने का शब्द , खटका

    उदाहरण
    . देखो सब बृक्ष निश्चल हो गए, मृग और पक्षियों की कुछ भी चाल नहीं मिलती ।

  • वह मकान जिसमें बहुत मे किराएदार रहते हों , किराए का बड़ा मकान (बंबई)

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • घर का छप्पर या छत, छाजन
  • स्वर्णचूड़ पक्षी
  • चलना, गतिशील होना
  • नीलकठ

चाल के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

चाल से संबंधित मुहावरे

चाल के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • आचरण, व्यवहार, ढंग

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • आचरण, गति रीति ढंग कपट, गमन चढने का ढंग

चाल के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चाल

चाल के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चलने की क्रिया, गति. 2. हिलना, घूमना. 3. चलने का ढंग. 4. छल, धोखा देने की बात. 5. ताश, शतरंज आदि में पत्ते या मुहरे को चलने की क्रिया

चाल के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • क्रान्ति, आन्दोलन, कत्यूरी चाल, कंपन, चपला-आकाश में चमकने वाली बिजली
  • फर्श, आंगन, भूमि, पैर उठाकर आगे बढ़ने की मुद्रा, पद्धति या तरकीब, धोखा देने के लिए बनाई गई युक्ति

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कपड़े का फटा टुकड़ा-'चाव' भी प्रयुक्त

चाल के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • आदत

चाल के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कुचक्र, कपट-व्यवहार, गति, चाल-चलन, चाल-ढाल, चलने का तरीका, चलन

चाल के ब्रज अर्थ

अकर्मक क्रिया, स्त्रीलिंग, अकर्मक

  • गति , गमन ; आहट ; मुहूर्त ; काम करने का ढंग ; उपाय , युक्ति ; आचरण ; व्यवहार , ८. गौना

    उदाहरण
    . आई जु चाल गुपाल

  • चलना

स्त्रीलिंग

  • छलनी में किसी वस्तु को छानने की क्रिया

चाल के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • चलने की क्रिया, ढंग, ढब या भाव; चलने की गति; चलन, आचरण; प्रथा, रिवाज, विधि-व्यवहार; जीवन गुजारने का ढंग या स्तर, मोटा या में ही चाल; ताश आदि खेल में पत्ता फेंकने की बारी; कपट-व्यवहार, धूर्तता; पुकार, आवाहन; बांस की फट्ठियों का चॅचरा; चूहे द्वारा मिट्टी

चाल के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • उपस्थिति/गतिविधिक आभास, आहट, संचार
  • देव-प्रतिमाक अलंकृत आसन

Noun

  • indication of movement, whereabout.
  • wooden rostum for installing idol.

चाल के मालवी अर्थ

क्रिया

  • चल, चलने की क्रिया या गति, चलने का ढंग, आचरण, व्यवहार-बर्ताव, रीति, युक्ति, परिपाटी, छल-कपट, धूर्तता, तरकीब, शतरंज, ताश या चोसर आदि की चाल, चाल-चलन, ढंग, तर्ज।

अन्य भारतीय भाषाओं में चाल के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

चाल - ਚਾਲ

रफतार - ਰਫਤਾਰ

गुजराती अर्थ :

चाल - ચાલ

गति - ગતિ

शतरंज के गंजीफानी रमतमां चाल - શતરંજ કે ગંજીફાની રમતમાં ચાલ

उर्दू अर्थ :

चाल - چال

रफ़तार - رفتار

रविश - روش

कोंकणी अर्थ :

चाल

गती

धूर्तता

खेळांतली चाल

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा